Shasan Garv Geet Lyrics
शासनगर्व गीत
(तर्ज- ही मायभुमि ही)
मेरी जीत है मेरी प्रित है मेरा गीत है जिनशासन
मेरी आन है मेरी शान है मेरी जान है ये जिनशासन
जगन्नाथ महावीरा
करे जगमें उजियाला
वो धन्य दिन पे शासन पताका
लहराते है शूरवीरा (कर्मवीरा)
सबसे प्यारा है जगमें न्यारा है ये निराला जिनशासन
मेरी आन है मेरी शान है मेरी जान है ये जिनशासन
Lyrics by : Ankit Shah (Surat)
Singer : Naitik Shah
3 Comments
Appreciate to you
Parth shah
Superb Song